भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर से राम मंदिर और राम वन गमन पथ का मुद्दा उभरने लगा है, और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राम वन गमन पथ मार्ग के निर्माण की बात के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
राम वन गमन पथ को लेकर MP में सियासत शुरू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
मध्यपदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर से राम मंदिर और राम वन गमन पथ का मुद्दा उभरने लगा है, और बीजेपी-कांग्रेस द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि 'कांग्रेस सरकार हमेशा झूठ बोलती रही है. उन्होंने छल कपट करने का काम ही किया है, पिछले 15 महीने में कांग्रेस सिर्फ राम वन गमन पथ के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन अब हमारी सरकार है और हम राम वन गमन पथ मार्ग का निर्माण कराएंगे'.
आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार ने राम वन गमन पथ निर्माण को लेकर योजना तैयार की थी. और उसके पहले बीजेपी भी इस मुद्दे को लेकर जनता के सामने जा चुकी थी. ऐसे में अब दोबारा बीजेपी की सरकार आ चुकी है, और अब बीजेपी एक बार फिर राम वन गमन पथ निर्माण की बात कर रही है. अब देखना यह होगा कि यह निर्माण कब तक शुरू हो पाता है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही चित्रकूट से लेकर अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का विकास करेगी. इसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा.