भोपाल|केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राहत पैकेज के दूसरे चरण में अप्रवासी श्रमिकों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए की गई अहम घोषणाओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है, साथ ही प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे चरण की राहत घोषणा को लेकर कहा है कि, इस दूसरे पैकेज में किसान, श्रमिक और छोटे व्यापारियों के लिए ढेर सारी सौगात दी गई है, जो ऐसी विषम परिस्थितियों में सभी को राहत पहुंचाएगी.
राहत पैकेज है गरीब कल्याण का प्रतिबिंब
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, गरीब कल्याण भारतीय जनता पार्टी सरकार का बड़ा एजेंडा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया राहत पैकेज गरीब कल्याण का प्रतिबिंब है. राहत पैकेज के दूसरे चरण में प्रवासी श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों और किसानों को सौगात दी है. राहत पैकेज के माध्यम से 8 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को अगले 2 महीने 5 किलो गेहूं, चावल और चना मिलेगा. 'वन नेशन-वन राशनकार्ड' स्कीम लागू होने से गरीब व्यक्ति को देश के किसी भी हिस्से में आसानी से राशन मिल सकेगा.
समाज के हर तबके को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि, देश की जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर इस अभूतपूर्व पैकेज में समाज के हर तबके, हर वर्ग और हर क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले चरण में छोटे व्यवसायों, रियल एस्टेट, संगठित क्षेत्र के वर्कर और अन्य लोगों के लिए करीब 6 लाख करोड़ की घोषणाएं की थी. गुरुवार को राहत पैकेज के दूसरे चरण में वित्त मंत्री ने अप्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों के साथ किसानों को बड़ी राहत दी है.