भोपाल।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी की उपचुनाव में जीत को लेकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा अश्वस्त नजर आ रहे हैं. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि जिस तरीके से भाजपा का कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं और वोट डालने के लिए मतदाताओं में उत्साह है, इसके साथ ही मतदाताओं में वोटिंग का ट्रेंड दिख रहा है. उससे साफ है कि बीजेपी 28 की 28 सीटों पर चुनाव जीतेंगी.
VD शर्मा ने ETV BHARAT से की खास चर्चा, कहा- 28 सीटों पर प्रचंड मतों से जीत रही है बीजेपी
28 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के टवीट वाले बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस बौखला गई है.
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के ईवीएम हैक वाले ट्वीट को लेकर कहा कि हार को लेकर अभी से दिग्विजय सिंह ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने लगे हैं. इससे यह बात जाहिर है कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह ने टवीट कर कहा है कि ईवीएम मशीन की चिप हैक हो सकती है. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही नेताओं ने मिलकर तय कर लिया है कि इस 'चुनाव में कांग्रेस की हार होने वाली है'.
मतदान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि कल पार्टी के कार्यकर्ता पर हमले हुए थे आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. इससे कांग्रेस हैरान परेशान हो गई है और उसने अपनी हार कूबूल कर ली है, भाजपा प्रचंड बहुतम से जीत हासिल कर रही है.