मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वरूण हत्याकांड: आरोपी महिला की लोगों ने की जमकर पिटाई, देखें वीडियो - आरोपी महिला गिरफ्तार

वरूण हत्याकांड में आरोपी पड़ोसी महिला को गिरफ्तार कर ले जा रही थी,तभी वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में गांव वालों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया.

आरोपी महिला पर ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : Jul 17, 2019, 12:07 AM IST

भोपाल। चीचली गांव में 3 साल के मासूम वरुण की हत्या के मामले में जिस महिला को गिरफ्तार किया गया,उस पर गांव वालों ने हमला कर दिया,जैसे-तैसे पुलिस महिला को बचाकर वहां से ले गई.


वरूण हत्याकांड में आरोपी पड़ोसी महिला को गिरफ्तार कर ले जा रही थी,तभी वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में गांव वालों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिला को वहां से बचाकर निकाल पाया.

आरोपी महिला पर ग्रामीणों ने किया हमला


गांव वालों को शांत कराने के बाद पुलिस जब महिला को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी,तो गांव वालों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तब पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद ग्रामीण वहां से भाग गए,जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.वह पिछले 3 साल से अपने दो बच्चों के साथ इसी घर में रह रही थी. गांव वालों के मुताबिक महिला के पति की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.


घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,अभी तक पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है,पुलिस ने महिला के घर से नारियल, कंडे, मिठाई और लाल कपड़ा जब्त किया है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि चंद्र ग्रहण के दौरान मन्नत पूरी करने के लिए बच्चे की बलि दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details