मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानें किन रुट्स पर देश में वंदे भारत ट्रेनें मचा रही हैं धमाल, MP समेत इस राज्य को मिलेगी फिर से सेमी हाई स्पीड ट्रेन - which routes do Vande Bharat trains run

Vande Bharat Express Route: भारत में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस है. इन ट्रेनों की रफ्तार से हर कोई रू-ब-रू है. खास बात यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में समय की बचत होने के साथ लग्जरी सुविधाएं भी यात्रियों को मिलती हैं. आज हम आपको बताएंगे की भारत में वंदे भारत ट्रेनें कितने और किस रूट पर चल रही हैं.

vande bharat express route list
भारत में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 8:54 AM IST

भोपाल।देश के राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है. वंदे भारत देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में से एक है. धीरे-धीरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, 'मेक इन इंडिया' अभियान का एक पार्ट हैं, जिसे 2019 में शुरू किया गया था. यह अन्य ट्रेनों ने मुकाबले कम समय में अपने स्थान पर पहुंची है. वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ट्रेन है जिसमें यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं मिल रही हैं. देश में इन ट्रेनों की संख्या 34 पहुंच गई है. अब मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन को सौगात मिलेगी.

इंदौर से जयपुर तक चलेगी वंदे भारत! मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नागपुर और नई दिल्ली तक के लिए वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के अन्य रूटों पर भी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. इंदौर से अब राजस्थान के जयपुर के लिए भी ट्रेन चलाई जाएगी. जिसका उज्जैन और रतलाम में स्टॉप हो सकता है. वहीं, इंदौर से अहमदाबाद के लिए भी ट्रेन चलाने की योजना है.

देश में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस: सबसे पहले साल 2019 में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड ही पहली खासियत है. ये ट्रेन 50 से 55 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसे भारत की बुलेट ट्रेन कहना भी गलत नहीं होगा, यह ट्रेनें दिल्ली-वाराणसी रूट समेत देश के अलग-अलग शहरों को जोड़ती हैं. सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लिए 9 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण किया था. जिससे पूरे भारत में फंक्शनल रूट्स की कुल संख्या 34 हो गई. वंदे भारत एक्सप्रेस में समय की बचत के साथ ही वाईफाई कनेक्टिविटी, मनोरंजन के लिए 32 इंच की टीवी, आरामदायक सीटें सहित मौजूद लग्जरी सुविधाएं यात्रियों को अलग ही अनुभव कराती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वंदे भारत ट्रेनें किन-किन रूट्स पर चल रही है.

भारत में चलने वाली प्रमुख वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस-15 फरवरी 2019 को दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात मिली थी. यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होती है और दिन में 2 बजे पहुंच जाती है.

इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस-27 जून को पीएम मोदी ने वर्चुअलीइंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर उज्जैन होते हुए 09.35 बजे भोपाल पहुंचती है. वहीं वापसी में भोपाल से 19.25 बजे चलकर उज्जैन होते हुए रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचती है.

तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर 2023 को तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन चेन्नई से दोपहर 2.50 बजे रवाना होती है. और उसी दिन रात 10.40 बजे तिरुनेलवेली पहुंचती है.

एमजीआर चेन्नई-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर 2023 को एमजीआर चेन्नई-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन 6 घंटे और 40 मिनट में दूरी तय करती है. वंदे भारत एक्सप्रेस एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5.30 बजे शुरू होती है और दोपहर 12.10 बजे विजयवाड़ा पहुंचती है.

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस-24 सितंबर पटना से बंगाल के हावड़ा के बीच दो सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई. पटना से सुबह 8 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 2.35 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी.

सिकंदराबाद (काचीगुडा)- बेंगलुरु (यशवंतपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर 2023 कोसिकंदराबाद (काचीगुडा)- बेंगलुरु (यशवंतपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.

Also Read:

भारत में चलने वाली अन्य वंदे भारत ट्रेनें

  1. राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. जामनगर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस
  5. मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस
  6. पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
  7. केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस
  8. रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  9. गोरखपुर - लखनऊ चारबाग वंदे भारत एक्सप्रेस
  10. तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस (कोट्टायम के रास्ते)
  11. सिकंदराबाद - तिरूपति वंदे भारत एक्सप्रेस
  12. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस
  13. अजमेर - दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  14. हजरत निजामुद्दीन - रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस
  15. नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस
  16. नई दिल्ली - हिमाचल प्रदेश में अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
  17. चेन्नई - कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस
  18. सनागपुर - बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  19. नई जलपाईगुड़ी - गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस
  20. हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
  21. हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  22. गांधीनगर - मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
  23. मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  24. मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
  25. दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस
  26. जोधपुर-साबरमती (अहमदाबाद) वंदे भारत एक्सप्रेस
  27. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  28. चेन्नई - मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस
Last Updated : Nov 24, 2023, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details