भोपाल।वैलेंटाइन नहीं गौ आलिंगन दिवस कहिए. वैलेंटाइन डे को व्यभिचार आमंत्रण दिवस कहने वाले मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने 14 फरवरी का दिन मध्यप्रदेश में गोपाष्टमी की तरह मनाने की अपील की है. उन्होंने गौ शालाओं के संचालकों से आग्रह किया है कि 14 फरवरी के दिन गौ शालाओं के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए जाएं. गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज का कहना है कि गाय के दूध घी और गौ मूत्र की तरह गाय से प्रेम करके आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
14 फरवरी के दिन गाय से जी भर के प्रेम करो: मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने केन्द्रीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील का समर्थन करते हुए कहा है कि 14 फरवरी के दिन की प्रस्तावना हमें बदल देनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि प्रदेश के सभी युवक युवतियां गौ शाला पहुंचे. इसी तरह गौशाला के संचालक भी जिस तरह से गोपाष्टमी के दिन गौशालाओं के द्वार खोल देते हैं. उसी तरह इस दिन भी लोगों के लिए द्वार खोल दिए जाएं. प्रदेश भर से लोग गौ ग्रास लेकर अपनी गौ माता से प्रेम वात्सल्य का प्रदर्शन करने पहुंचे. अखिलेश्वरानंद महाराज का कहना है कि जिस व्यक्ति को ब्लड प्रेशर हो वो 13 फरवरी ही नहीं हर रोज गौ शाला जाए. गाय के ककूद पर हाथ फेरे, दस मिनिट गाय के शरीर पर हाथ फेरने भर से ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है. इसी तरह गाय के गोबर और गौमूत्र में भी कई औषधीय गुण हैं.
Cow Hug Day: वैलेंटाइन डे पर मनाएं काउ हग डे, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने की अपील