भोपाल/आगर।लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से रविवार को एक अजीबोगरीब आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में सेक्स वर्कर को उच्च जोखिम समूह के अंतर्गत मानते हुए प्राथमिकता के साथ टीकाकरण करने के आदेश निकाले गए. इस आदेश से संबंधित पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. वही इस आदेश के जारी होने के चंद घंटों बाद नया संशोधन आदेश जारी किया. जिसमें सेक्स वर्कर की जगह सैलून वर्कर लिखा गया. जब इस संबंध में आगर मालवा जिले के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आदेश में प्रिंट मिस्टेक हुआ था सेलून वर्कर की जगह त्रुटिवश सेक्स वर्कर लिखा गया. बाद में एक और संशोधित आदेश प्राप्त हुआ है. इस मामले पर कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार को घेरा.
- इसलिए हुआ बवाल, सरकार ने बदला आदेश
सरकार ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि उच्च जोखिम समूह में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, सिलेंडर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पंप स्टाफ, घर के काम वाली महिलाएं, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी गल्ला मंडी के विक्रेता, हाथ ठेला वाले, दूध वाले, वाहन चालक, साइट मजदूर, मॉल होटल रेस्टोरेंट में कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट बैंक का सुरक्षा गार्ड, सेक्स वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि बवाल मचते देख स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने अपने आदेश को संशोधित करते हुए सेक्स वर्कर को हटा कर हेयर सैलून वर्कर को शामिल कर लिया.
- संसोधित आदेश से हटाया सेक्स वर्कर
सरकार ने नया संसोधित आदेश जारी किया. जिसमें सेक्स वर्कर की जगह सैलून वर्कर लिखा. इस मामले में आगर मालवा के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय ने बताया कि आदेश में प्रिंट मिस्टेक हुआ था सेलून वर्कर की जगह त्रुटिवश सेक्स वर्कर लिखा गया. बाद में एक और संशोधित आदेश प्राप्त हुआ है.