मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनावों पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- पार्टी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

मंत्री पीसी शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर ना कराए जाने की खबर को अफवाह बताया है. महापौर के चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो पीसी शर्मा ने कहा कि फिलहाल ये मामला विचाराधीन है.

नगरीय निकाय चुनावों पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान

By

Published : Sep 6, 2019, 5:38 PM IST

भोपाल। प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर ना कराए जाने की अटकलों पर मंत्री पीसी शर्मा ने विराम लगा दिया है. शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है. पार्टी सिंबल के प्रयोग करने का अधिकार सिर्फ बड़े नेताओं को नहीं है, बल्कि छोटे कार्यकर्ताओं को भी है, जो सड़कों पर संघर्ष करते हैं.

नगरीय निकाय चुनावों पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान


साथ ही उन्होंने कहा कि महापौर का चुनाव सीधे होगा या पार्षदों के माध्यम से होगा, यह मामला अभी विचाराधीन है. जब इसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल में रखा जाएगा तब कैबिनेट इस पर फैसला करेगी.


राजनेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने के सवाल पर पीसी शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री और दोनों विभागों के प्रमुख सचिव साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे. निर्दलीय और अन्य पार्टी के नेता जिन्होंने 15 साल संघर्ष किया है, इसके अलावा दो अप्रैल की घटना के मामले के भी पूरी विवेचना की जाएगी, उसके बाद केस वापस लेने का अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details