मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: रविवार को आयोजित होगी UPSC की परीक्षा, राजधानी में बनाए गए 59 परीक्षा केंद्र

संघ लोक सेवा आयोग की होने वाली परीक्षा यानी UPSC (union public service commission) की परीक्षा रविवार 4 अक्टूबर को होने जा रही है. इसके लिए भोपाल में प्रशासन ने पूरी तैयरी कर ली है.

By

Published : Oct 3, 2020, 3:41 PM IST

UPSC exam will be held on Sunday in Bhopal
संघ लोक सेवा आयोग

भोपाल।संघ लोक सेवा आयोग की होने वालीपरीक्षा यानी UPSC (union public service commission) की परीक्षा रविवार 4 अक्टूबर को होने जा रही है. इसके लिए भोपाल में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा के लि राजधानी भोपाल में कपल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 22,372 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं भोपाल आने वाली परीक्षार्थियों के लिए शहर में 6 सहायता केंद्र बनाए गए हैं.

रविवार को UPSC की परीक्षा

कोरोना संक्रमण के बीच 4 अक्टूबर को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसका पालन करना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा. कोरोना के बीच आयोजित हो रही यूपीएससी की परीक्षा के लिए राजधानी में बनाये गए 59 केंद्रों पर खास तैयारियां की गईं हैं. भोपाल के कंटेंटमेंट जोन जहांगीराबाद में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसके लिए इस परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया गया है.

भोपाल में 59 परीक्षा केंद्र है जिसमे 22,730 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनके लिए सहायता केंद्र भी बनाये गए है जिसमे परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकेंगे. बता दें परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details