भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली रविवार चार अक्टूबर को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी. भोपाल के 59 उप केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 22 हजार 372 परीक्षार्थी शामिल होंगे, परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी और हलालपुरा बस स्टॉप इसके अलावा भोपाल तथा हबीबगंज रेलवे स्टेशन के साथ ही राजा भोज एयरपोर्ट पर भी सुविधा केंद्र बनाए गए हैं.
बता दें इन सुविधा केंद्रों से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा संभागायुक्त कार्यालय में भी एक परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया है यह कंट्रोल रूम शनिवार और रविवार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक सक्रिय रहेगा.
संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत (Divisional Commissioner Kavindra Kiyawat) ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC exam) में तैनात सभी सुपरवाईजर को निर्देश दिए हैं कि, वह संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के परीक्षा संचालन संबंधी निर्देशों को ही अंतिम समझें और किसी तरह की व्याख्या नहीं करें. परीक्षा का बेहतर संचालन करने के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है, इस ट्रेनिंग में उपायुक्त ने बताया कि निर्देश पुस्तिका में सभी कुछ स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी होनी चाहिए इसके लिए परीक्षा के पहले केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाओं का मुआयना कर लें. इस दौरान केन्द्र अध्यक्ष, निरीक्षक और परीक्षक की केन्द्र और परीक्षा कक्ष के बाहर और परिसर में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में ट्रेनिंग दी गई.
इतने छात्र देंगे परीक्षा