मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल होगी UPSC की परीक्षा, तीन जगह बनाए गए सुविधा केंद्र, जानें क्या ले सकते हैं सेंटर पर - यूपीएससी की परीक्षा तारीख

रविवार यानी 4 अक्टूबर को यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) आयोजित की जा रही है, राजधानी भोपाल में तीन जगह सुविधा केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत (Divisional Commissioner Kavindra Kiyawat) परीक्षा में तैनात सभी सुपरवाईजर को बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

UPSC exam to be held on Saturday, facility centers created in three places
शनिवार को आयोजित होगी यूपीएससी की परीक्षा, तीन जगह बनाए गए सुविधा केंद्र

By

Published : Oct 3, 2020, 12:10 PM IST

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली रविवार चार अक्टूबर को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी. भोपाल के 59 उप केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 22 हजार 372 परीक्षार्थी शामिल होंगे, परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी और हलालपुरा बस स्टॉप इसके अलावा भोपाल तथा हबीबगंज रेलवे स्टेशन के साथ ही राजा भोज एयरपोर्ट पर भी सुविधा केंद्र बनाए गए हैं.

बता दें इन सुविधा केंद्रों से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा संभागायुक्त कार्यालय में भी एक परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया है यह कंट्रोल रूम शनिवार और रविवार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक सक्रिय रहेगा.

संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत (Divisional Commissioner Kavindra Kiyawat) ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC exam) में तैनात सभी सुपरवाईजर को निर्देश दिए हैं कि, वह संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के परीक्षा संचालन संबंधी निर्देशों को ही अंतिम समझें और किसी तरह की व्याख्या नहीं करें. परीक्षा का बेहतर संचालन करने के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है, इस ट्रेनिंग में उपायुक्त ने बताया कि निर्देश पुस्तिका में सभी कुछ स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी होनी चाहिए इसके लिए परीक्षा के पहले केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाओं का मुआयना कर लें. इस दौरान केन्द्र अध्यक्ष, निरीक्षक और परीक्षक की केन्द्र और परीक्षा कक्ष के बाहर और परिसर में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में ट्रेनिंग दी गई.

इतने छात्र देंगे परीक्षा

कोरोना संक्रमण (Corona infection) को ध्यान में रखते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के अलावा केन्द्र में निरीक्षक सहित परीक्षार्थियों को ले जाने, और नहीं ले जाने वाली वस्तुओं के बारे में बताया गया. केन्द्र सुपरवाईजर से कहा गया है कि वे किसी भी मार्गदर्शन के लिए कंट्रोल रूम की सहायता ले सकते हैं. परीक्षा में 22 हजार 372 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

परीक्षा शुरु होने के 10 मिनट पहले बंद होगी एंट्री

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र में आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों की एंट्री, परीक्षा शुरु होने के 10 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी. परीक्षार्थियों को ई- प्रवेश पत्र के साथ स्वयं का एक फोटो और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, इन सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए अलग से सैनिटाइजर की व्यवस्था भी रहेगी इसके अलावा शनिवार शाम को एक बार सभी परीक्षा केंद्र पूरी तरह से सैनिटाइज किए जाएंगे.

परीक्षा में पानी बोतल पर बैन, सैनेटाइजर जरूरी

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी केन्द्र अध्यक्ष, परीक्षक और सुपरवाईजर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेजर आदि के अलावा पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे. कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना जरुरी होगा और 50 मिली की पारदर्शी बोतल वाले सैनिटाइजर ले जा सकेंगे. वहीं 2 मीटर की दूरी पर परीक्षार्थियों को कक्ष में बैठाने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details