भोपाल।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज राजधानी के एम्स अस्पताल में ब्रेकी थेरेपी लैब का शुभारंभ किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी शामिल हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज राजधानी के एम्स अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने ब्रेकि लैब का शुभारंभ किया. हर्षवर्धन ने कहा कोरोना संकट के कारण बहुत समस्याएं आई. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने ऐसा काम किया कि आज विश्व में भारत कोरोना के रिकवरी में सबसे पहला देश है. उन्होंने कहा हमारी वैक्सीन की मांग पूरे विश्व में 71 देशों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
भोपाल AIIMS में ब्रेकी थेरेपी लैब का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
छोटे मोटे रिसर्च पेपर देकर खानापूर्ति न करें- डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आईसीएमआर को तैयार करने में सवा सौ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. राज्य सरकार ने कैंपस के लिए जमीन भी मुफ्त में दी है. ऐसे में वैज्ञानिकों की जिम्मेदारी है कि वह छोटे-मोटे रिसर्च पेपर देकर सिर्फ खानापूर्ति ना करें. मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने जोर दिया कि इस नए प्रोजेक्ट का उद्देश्य देश को पहचान दिलाना है, इसलिए वैज्ञानिक पूरी गंभीरता से काम करें.
कोरोना गाइडलाइन का पालन सबसे बड़ा चैलेंज- डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि बढ़ते कोरोना का कारण हमारी लापरवाही है. लोगों को खुद सावधानियां बरतनी होगी. मास्क और सैनिटाइजर का हमेशा उपयोग करें. उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही और गलतफहमी के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. पढ़े-लिखे लोग भी गले में मास्क लगाकर घूम रहे हैं, यह तकलीफ देह हैं. देश के सामने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना सबसे बड़ा चैलेंज है.