भोपाल।बाउंड्री वाॅल को लेकर दो रिटायर्ड आईएएस का विवाद थाने तक पहुंच गया है. बताया जाता है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बीआर नायडू और सभाजीत यादव के बीच अवैध निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. हालांकि शिकायतों के बाद एक दिन पहले एसडीएम और सीएसपी की मौजूदगी में अवैध हिस्से को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद रिटायर्ड IAS सभाजीत यादव की पत्नी शोभना यादव ने रातीबढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है विवाद ?
सेवानिवृत दोनों ही अधिकारियों सभाजीत यादव और बीआर नायडू के रातीबढ़ के बिशनखेड़ी में आसपास फार्म हाउस हैं. इन दोनों के फार्म हाउस के पास से निकलने पर एक सड़क के पास सभाजीत द्वारा एक दीवार खड़ी की गई है और इसके अंदर पार्क आदि का निर्माण किया है. इसे लेकर आरोप है कि यह अवैध निर्माण किया गया है और जमीन सड़क की है. इसको लेकर दोनों आईएएस में लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामले को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जाती रही है. इसके बाद गुरूवार को एसडीएम और सीएसपी की मौजूदगी में यहां से अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भी दोनों अधिकारियों में विवाद गहरा गया.
रिटायर्ड आईएएस की पत्नी ने की शिकायत
अवैध निर्माण पर भिड़े दो Retired IAS, थाने पहुंचा मामला
अवैध निर्माण को लेकर दो रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों में लंबे समय से चल रहा विवाद. एक की पत्नी ने बहू से बदतमीजी करने और जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
अब मामले को लेकर रिटायर्ड आईएएस सभाजीत यादव की पत्नी शोभना यादव ने रातीबढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि बीआर नायडू के भाई सत्यनारायण नायडू और बीएस राव ने मेरी बहू के साथ बद्तमीजी की और 25 वीं बटालियन में कमांडेंट निवेदिता नायडू के इशारे पर ड्राइवर रवि ने जेसीबी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की. इधर एसडीएम हूजर आकाश श्रीवास्तव के मुताबिक, अवैध निर्माण को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद अवैध हिस्से को हटाने की कार्रवाई की गई है.