भोपाल। राजधानी से महिलाओं की हत्या करने का मामला सामने आया है. एक मामला परवलिया इलाके का है, तो वहीं दूसरा मामला अयोध्या नगर अंतर्गत राजीव नगर से सामने आया है.
परवलिया में अभी तक नहीं हो पाई महिला की शिनाख्त
परवलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि महिला गर्भवती थी. उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस महिला की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है. इसके लिए पुलिस लगभग 500 लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है. कई जिलों में महिला के फोटो को सर्कुलेट भी कर चुकी है.
कुल्हाड़ी से युवक की बेरहमी से हत्या, राज्यमंत्री का भतीजा बताया जा रहा मृतक
लिविंग रिलेशन में रह रही थी महिला
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर में एक महिला की लाश बरामद हुई, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसमें महिला की हत्या का खुलासा हुआ. इस मामले में मृतिका के प्रेमी बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने प्रमिका की हत्या इसलिए की क्योंकि वह महिला की संपत्ति हड़पना चाहता था.