मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठीं छात्राएं, साध्वी प्रज्ञा ने किया समर्थन

बीते दिनों हुए बवाल के बाद एक बार फिर माखनलाल यूनिवर्सिटी सुर्खियों में है. इस बार दो छात्राएं प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई हैं.

Makhanlal University again in controversies
फिर विवादों में माखनलाल यूनिवर्सिटी

By

Published : Dec 25, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 3:31 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार दो छात्राओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया जा रहा है. दोनों छात्राओं को कम अटेंडेंस होने के चलते परीक्षा देने से रोक दिया गया है.

फिर विवादों में माखनलाल यूनिवर्सिटी

परीक्षा में बैठने को लेकर दोनों छात्राएं बीती रात से यूनिवर्सिटी के सामने धरने पर बैठी हैं, कड़कड़ाती सर्दी में भी ये छात्राएं कॉलेज के बाहर बैठी रहीं, लेकिन अभी तक प्रबंधन ने इनसे किसी भी तरह की चर्चा नहीं की. छात्राओं का ये जरूर कहना है कि पुलिस प्रशासन हर एक घंटे में उनका हाल-चाल पूछने आ रहा है.

छात्राओं के समर्थन में उतरीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

ये है विवाद की वजह

छात्राओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब थी. इसी वजह से वो कॉलेज नहीं आ पाईं. वे मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करने गईं थी, लेकिन प्रबंधन ने जमा करने से मना कर दिया है. छात्राओं का आरोप है कि सिर्फ उन्हें छोड़कर बाकी स्टूडेंट्स जिनकी शॉर्ट अटेंडेंस थी, उन्हें फिर से रीएडमिशन दे दिया गया.

निजी सवाल पूछने का आरोप

इतना सब होने के बाद इन दोनों छात्राओं का एडमिशन शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर काट दिया गया है, जिसकी सूचना भी उन्हें नहीं दी गई. छात्रा मनु शर्मा ने अपने डिपार्टमेंट के एचओडी पर निजी सवाल पूछने का आरोप भी लगाया है.

Last Updated : Dec 25, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details