भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच की टीम ने एलआईसी पॉलिसी बीमा कराने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यूपी से एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बीमा कराने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत युवक गिरफ्तार - ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह
भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने एलआईसी पॉलिसी बीमा कराने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह की एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने एक व्यक्ति को एलआईसी पॉलिसी का झांसा देकर सन 2012 से अभी तक करीब 1 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में पैसा डलवाकर हड़पे थे. क्राइम ब्रांच को फरियादी ने आवेदन देकर अपनी आपबीती बताई थी. क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर उत्तर प्रदेश भेजा था, जहां उन्होंने नोएडा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि इस कंपनी का ऑफिस सेक्टर 3 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी न्यू दिल्ली में स्थित है. इस कंपनी के मैनेजर और टीम लीडर द्वारा लोगों को कॉल कर झांसा देकर खातों में कैश पेमेंट करवाया जाता है. इन्होंने कई तरीके के फर्जी अकाउंट खोल रखे थे और जब कोई ऑनलाइन चेक करता तो वो अकाउंट किसी और कंपनी से नाम पर रजिस्टर्ड मिलता था, जिसके चलते लोग भरोसा कर उसने पैसे डाल देते थे.