भोपाल। राजधानी में सोमवार को 28 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर को रवाना हुए है, जिनमें से 2 मरीज रायसेन के हैं. भोपाल में जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तो वहीं दूसरी कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं. शहर में न केवल नौजवान बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी लगातार ठीक हो रहे हैं, जो कि भोपाल के लिए राहत भरी खबर है.
राहत की खबर : भोपाल के चिरायु अस्पताल से 28 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज - Corona virus in bhopal
राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में सोमवार को कोरोना के 28 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. जिनमें से दो मरीज रायसेन के हैं. वहीं कोरोना को हराने वाले मरीजों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं.
चिरायु अस्पताल से सोमवार को करीब 28 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया. सभी को जरूरी हिदायतें देकर घर भेजा गया है कि सभी लोग 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन ही रहेंगे. आज डिस्चार्ज होने वालों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके साथ ही 5 और 7 साल के दो बच्चे भी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. वहीं आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कुल 1 हजार 19 में से 665 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और इनका बीमारी से रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा है.