मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत - 194 new corona positive found in Bhopal

राजधानी में रविवार देर रात आई रिपोर्ट में 194 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 21,383 पर पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है.

corona updtae
कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 12, 2020, 8:06 AM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, यही वजह है कि रोजाना जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 194 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 20 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 446 हो गई है.

ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा: स्कूलों में बच्चों को नहीं भेजना चाहते अभिभावक, कोरोना की वैक्सीन का कर रहे इंतजार

रविवार को मिले कोरोना संक्रमितों में ऊर्जा विभाग MP पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ऑफिस इस्टैब्लिशमेंट डिप्टी डायरेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन सभी को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में एडमिट किया गया है.

जानें राजधानी भोपाल में कोरोना के आंकड़ें-

  • अब तक 21,383 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
  • 17,620 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
  • 446 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.
  • 3,317‬ एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.

मध्य प्रदेश में मौजूदा कोरोना के हालात-

  • मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में रविवार को 1575 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,46820 हो गई है.
  • कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2624 हो गया है.
  • प्रदेश में 129019 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
  • जबकि 15177 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details