भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत देशभर में करवा चौथ का पर्व सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने भी सीएम शिवराज सिंह की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर पूजा अर्चना की हैं.और इसके बाद छलनी में चांद देखकर अपना व्रत पूरा किया.
CM शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने रखा करवाचौथ का व्रत, सीएम ने ट्वीट के जरिए कही ये बात - Shivraj Singh Chauhan tweet
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने भी सीएम शिवराज सिंह की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर पूजा अर्चना की हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'आज मेरी अर्धांगिनी साधना सिंह ने मेरी दीर्घायु हेतु सुहाग के पर्व करवाचौथ पर निर्जला व्रत रखा और पूजा की. आज भारत में अनेक माताओं और बहनों ने भी अपने पतियों के लिए व्रत रखा. मैं ईश्वर से उन्हें सदैव स्वस्थ रखने और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करता हूं'.
करवा चौथ का पर्व मनाते हुए शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सीएम शिवराज और उनकी पत्नी दोनों लोग पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही चांद देखते हुए दिखाई दे रहे हैं.