भोपाल।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भोपाल एम्स में लैब का उद्घाटन किया. उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे. एम्स में लगातार नए-नए विभागों में काम किये जाते रहे हैं. दंत विभाग में नए 4जी तकनीक का उपयोग होगा. जिसके तहत कैंसर मरीजों का इलाज ब्रेकी थैरेपी से किया जाएगा. इन सुविधाओं का इसका शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे. एम्स दंत चिकित्सा विभाग में इस तकनीक का उपयोग करने के लिए पूरा सेटअप लगा दिया गया है. ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में ब्रेकी थैरेपी मशीन लग चुकी है. केंद्रीय मंत्री के हाथों इन सुविधाओं का शुभारंभ होगा.
भोपाल AIIMS में ब्रेकी थेरेपी लैब का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन - Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भोपाल एम्स में ब्रेकी थैरेपी लैब का उद्घाटन किया.
प्रदेश का पहला दांत के क्षेत्र का हॉस्पिटल होगा
दांतों की समस्याओं का इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों के लिए डेंचर और दूसरे जरूरी इंम्प्लांट इस थ्रीडी तकनीक से पहले तैयार किए जाते हैं. मरीज के क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की थ्रीडी इमेज कम्प्यूटर पर तैयार कर जी जाती है. थ्रीडी प्रिंटर से हूबहू इमेज के जैसा उक्त कृत्रिम बनकर तैयार हो जाता है. मंत्री हर्षवर्धन एम्स मे फंगस से होने वाली बीमारियों का इलाज के साथ रिसर्च लैब का भी लोकार्पण करेंगे. यह लैब आइसीएमआर की बनाई गई फंजाई जीवाणुओं का समूह होता है. इसमें फंगस जैसे कई जीवाणु आते हैं.