भोपाल। लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार चल रहा है. हालांकि कई श्रमिक मजदूर ऐसे हैं जो अभी भी अपने गंतव्य जाने का इंतजार कर रहे हैं.मध्यप्रदेश में भी कई दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें उनके गृह राज्य भेजने की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही है. अब पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को भी उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाई है. जो 2 जून को इंदौर, भोपाल और रतलाम से चलेगी.
प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश से पश्चिम बंगाल जाएगी ट्रेन, कैलाश विजयवर्गीय ने CM ममता पर कसा तंज - कैलाश
भोपाल सहित दूसरे जिलों में रह रहे पश्चिम बंगाल के मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने उनके लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 2 जून को इंदौर और भोपाल से चलाई जाएगी, जबकि 6 जून को रतलाम से चलाई जाएगी.
भोपाल सहित दूसरे जिलों में रह रहे पश्चिम बंगाल के मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने उनके लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 2 जून को इंदौर और भोपाल से चलाई जाएगी. जबकि 6 जून को रतलाम से चलाई जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी है कि सीएम शिवराज ने 2 जून और 6 जून को पश्चिम बंगाल जाने वाली तीन ट्रेनों का इंतजाम किया है, जो अपने घर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं, वे इस दिए गए लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. https://mapit.gov.in/COVID-19/
पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को केवल रजिस्ट्रेशन कराना है. यह ट्रेन इंदौर, भोपाल, रतलाम से रवाना होंगी. उन्होंने कहा कि आपकी यात्रा का पूरा खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है. वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आप लोगों की चिंता नहीं है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आप लोगों की चिंता की है. यही वजह है कि आप लोगों को घर छोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभारी बनाए गए हैं.