मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1193 श्रमिकों को लेकर भोपाल पहुंची ट्रेन, 12 घंटे नहीं मिला खाना पीना

राजधानी भोपाल में गुरुवार को श्रमिकों को लेकर तीसरी ट्रेन हबीबगंज स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में 1193 श्रमिकों को लाया गया है. वहीं श्रमिकों ने बताया कि पूरे रास्ते उनके खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे इस भीषण गर्मी में उन्हें काफी परेशानी उठाना पड़ी है.

Train reached Bhopal with 1193 workers
1193 श्रमिकों को लेकर भोपाल पहुंची ट्रेन

By

Published : May 7, 2020, 3:30 PM IST

भोपाल।लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश के मजदूर अलग-अलग प्रदेशों में फंसे हुए हैं, जिनके आने का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी भोपाल में गुरुवार को श्रमिकों को लेकर तीसरी ट्रेन हबीबगंज स्टेशन पहुंची. ये ट्रेन महाराष्ट्र के पनवेल से चलाई गई थी. इस ट्रेन में 1193 श्रमिकों को लाया गया है. जिसमें सभी यात्रियों की पहले स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद अलग-अलग शहरों के अनुसार सभी को बसों के जरिए रवाना कर दिया गया है.

ट्रेन में खाने पीने की व्यवस्था नहीं

मजदूरों को भोपाल आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत से बात करते हुए यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में सफर करते हुए 12 घंटे लगे. इस दौरान उन्हें रास्ते में ना खाना दिया गया और ना ही पानी दिया गया है. जिससे इस भीषण गर्मी में उन्हें काफी परेशानी उठाना पड़ी है. वहीं ट्रेन से उतरने के बाद भोपाल प्रशासन ने यात्रियों के खाने की व्यवस्था की.

जो यात्री लाए गए हैं उसमें मुरैना, शिवपुर, बैतूल, होशंगाबाद, आगर-मालवा, छतरपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, रीवा, सीधी, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ समेत कुछ और जिलों के भी मजदूर शामिल है. ये सभी महाराष्ट्र मजदूरी करने गए थे. इस दौरान सभी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details