शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में शामिल होंगे यातायात पुलिस के अधिकारी, देंगे सुरक्षा के टिप्स
भोपाल ट्रैफिक पुलिस स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर अनोखी पहल शुरु की है, जिसके तहत अब पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे. जो अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरुक करेंगे.
शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में शामिल होंगे यातायात पुलिस के अधिकारी
भोपाल। स्कूलों में होने वाली पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में अब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन से चर्चा की है. अब ट्रैफिक पुलिस अभिभावक-शिक्षक मीटिंग के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि अपने बच्चों को ऐसे वाहनों से स्कूल भेजें, जो सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करते हैं. ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.