मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में शामिल होंगे यातायात पुलिस के अधिकारी, देंगे सुरक्षा के टिप्स

भोपाल ट्रैफिक पुलिस स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर अनोखी पहल शुरु की है, जिसके तहत अब पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे. जो अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरुक करेंगे.

शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में शामिल होंगे यातायात पुलिस के अधिकारी

By

Published : Aug 25, 2019, 10:11 PM IST

भोपाल। स्कूलों में होने वाली पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में अब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन से चर्चा की है. अब ट्रैफिक पुलिस अभिभावक-शिक्षक मीटिंग के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि अपने बच्चों को ऐसे वाहनों से स्कूल भेजें, जो सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करते हैं. ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.

शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में शामिल होंगे यातायात पुलिस के अधिकारी
ट्रैफिक एसपी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस ऐसे स्कूल वैन और बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. बता दें कि आरटीओ ने गैस किट से चलने वाले स्कूल वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बाद भी अवैध रूप से संचालक इनका प्रयोग कर रहे हैं.पिछले महीने जब बच्चे वैन से स्कूल जा रहे थे और रास्ते में ही वैन से धुआं निकलने लगा, उस समय बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाला गया. जिसके बाद ये नियम और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है. जिसके चलते गाइडलाइन को नहीं मानने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करने के लिए अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details