भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है, तो प्रदेश में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 442 पहुंच गई है. इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. इंदौर के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भोपाल में हैं.
विदिशा में 10 और उज्जैन में एक नया मरीज मिला, MP में 442 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 442 हो गया है. गुरुवार को ये संख्या 411 थी.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण
जिलेवार संक्रमितों की संख्या
- इंदौर 235
- भोपाल 99
- उज्जैन 16
- मुरैना 13
- खरगोन 14
- बड़वानी 14
- जबलपुर 9
- ग्वालियर 6
- होशंगाबाद 5
- खंडवा 5
- देवास 3
- शिवपुरी 2
- छिंदवाड़ा 4
- विदिशा 12
- बैतूल 1
- श्योपुर 1
- रायसेन 1
- धार 1
Last Updated : Apr 10, 2020, 10:47 AM IST