मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत इंदौर और जबलपुर में टोटल लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है. इस दौरान एमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. वहीं बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Total lockdown
टोटल लॉकडाउन

By

Published : Mar 21, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 9:40 AM IST

भोपाल। एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में वायरस की रफ्तार तेज होती हुई नजर आ रही है. मध्य प्रदेश की बात करें, तो कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहला लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है. इस दौरान सिर्फ एमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल और अस्पताल ही चालू रहेगे. इसके अलावा धारा-144 भी लागू कर दी गई है, यानी कोई व्यक्ति बेवजह घर से बाहर निकलता है, तो उसकी गिरफ्तारी होगी.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. संक्रमण पर रोक लगाने के लिए रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा गया है, जबकि 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए स्कूल- कॉलेज बंद कर दिए गये हैं.

अब हर रविवार रहेगा लॉकडाउन

अब हर सप्ताह रविवार को लॉकडाउन लगेगा. ये टोटल लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी बाजार सहित अनावश्यक सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं मेडिकल जैसी एमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

लॉकडाउन में इन्हें रहेगी छूट

  • मेडिकल और अस्पताल जैसी एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी.
  • MPPSC एग्जाम के प्रतिभागी को मिलेगी छूट.
  • आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रहेगा जारी.
  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को नहीं रोका जायेगा.
  • दूध की सप्लाई सुबह 10 बजे तक रहेगी जारी.
  • उद्योग और फैक्ट्रियों के श्रमिकों को लॉकडाउन से रहेगी छूट.

प्रतियोगी परीक्षाओं को लॉकडाउन से छूट

MPPSC मेंस परीक्षा आज हो रही है. इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थी पीपीई किट पहनकर एग्जाम दे सकेंगे. बता दें कि, ये परीक्षा आज जारी टोटल लॉकडाउन के बीच हो रही है. परीक्षार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.

कंप्लीट लॉकडाउन

कोरोना पॉजिटिव भी दे सकेंगे पीएससी की परीक्षा

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सेंटर पर अलग से व्यवस्था की गई है. हर सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए एक अलग कक्ष बनाया गया है.

भोपाल में लॉकडाउन, 2500 से अधिक जवान तैनात

राजधानी भोपाल में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है. करीब 2500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में पोस्टेड है. शहर में करीब 17 चेकिंग पॉइंट सहित विभिन्न थानों के पॉइंट लगाए गए हैं, जहां पुलिस बल तैनात है. केवल इमरजेंसी और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आने वाले यात्रियों और पीएससी एग्जाम के लिए आए हुए छात्रों को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. अगर लोग बेवजह घूमते हुए दिखाई दिए, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

कंप्लीट लॉकडाउन

प्रदेश के तीन बड़े शहरों में आज लॉकडाउन, 24 घंटे में मिले 1308 संक्रमित

इंदौर में लॉकडाउन, एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए इंदौर में घोषित लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारु रूप से जारी रहेंगी.

कंप्लीट लॉकडाउन

नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा. यानी शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक निरंतर लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा. लॉकडाउन की अवधि के प्रतिबंध औद्योगिक ईकाईयों के श्रमिकों और कर्मियों पर नहीं लगेंगे. चिकित्सा सुविधा, बीमार व्यक्तियों का परिवहन, एयरपोर्ट/ रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड से आने-जाने वाले यात्रियों, परीक्षा/प्रतियोगी परीक्षा जैसे पीएससी के छात्रों को भी शहर में आने-जाने की छूट रहेगी, लेकर शहर में अंदर चलने वाली सिटी बसें बंद रहेगी. इसके अलावा शहर की समस्त मंडियां जैसे- चोईथराम मण्डी, छावनी, लक्ष्मीबाई अनाज मंडी बंद रहेगी. फल, सब्जी के ठेले, दुकान, राशन की दुकान रविवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगी.

जबलपुर में रविवार को टोटल लॉकडाउन

जबलपुर शहर में भी रविवार को टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पाबंदियों से राहत मिलेगी.

कंप्लीट लॉकडाउन

24 घंटे में मिले 1308 कोरोना संक्रमित

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के चलते प्रदेश सरकार ने तीन शहरों में आज एक दिन का लॉकडाउन रखा गया है. अगर प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 1308 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74405 पहुंच गई है, वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,903 हो गया है. आज सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी भोपाल में 345 संक्रमित मिले हैं, वहीं इंदौर में 317 तो जबलपुर में 116 जबकि ग्वालियर में 37 संक्रमित मिले हैं. वहीं आज 571 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,631,58 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7344 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Mar 21, 2021, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details