मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 नवंबर को किसकी दिवाली? कहां होगा सन्नाटा, उपचुनाव के नतीजों का इंतजार

मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक चारों सीटों पर कुल 63.67% वोटिंग दर्ज की गई है. वोटिंग के बाद दोनों की दलों के प्रत्याशियों ने जीत के दावे किए हैं, अब सभी की नजर 2 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी है.

MP में शांतिपूर्ण रहा मतदान
MP में शांतिपूर्ण रहा मतदान

By

Published : Oct 30, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया. चारों सीटों पर शाम 6 बजे तक 63.67% वोटिंग दर्ज की गई. एमपी में ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए साख का सवाल थे, यही कारण है कि दोनों ही दलों ने इस बार उपचुनावों में पूरे दम के साथ प्रचार किया था. उपचुनाव के मतदान होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है. उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को आएंगे.

खंडवा का रण

खंडवा में 63.88% मतदान

सबसे पहले बात करें खंडवा लोकसभा सीट की, तो यहां शाम 6 बजे तक 63.88% वोटिंग दर्ज की गई. खंडवा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह पुरनी के बीच सीधा मुकाबला था. यहां मतदान 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 13% कम रहा. यह सीट नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई थी. खंडवा लोकसभा में पिछले कई सालों में सिर्फ एक बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इसे बीजेपी की पारंपरिक सीट मानी जाती है.

पृथ्वीपुर में 78.14% वोटिंग

पृथ्वीपुर में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा

अब बात करते हैं पृथ्वीपुर विधानसभा सीट की. यहां सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. पृथ्वीपुर में शाम 6 बजे तक 78.14% वोटिंग दर्ज की गई है. पृथ्वीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव और कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर के बीच मुकाबला था. यह सीट यहां के मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर के पिता बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई थी. इसे कांग्रेस की पारंपरिक सीट माना जाता है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी के ऐड़ी चोटी का दम लगाया है, जबकि इस सीट को जीतना कांग्रेस के लिए नाक का सवाल है.

रैगांव में 66.66% हुआ मतदान

कौन बनेगी रैगांव की रानी

अब बात करते हैं रैगांव विधानसभा की. सतना की रैगांव विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 66.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी और कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के बीच सीधा मुकाबला था. रैगांव सीट विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई थी. इस सीट को बीजेपी की पारंपरिक सीट माना जाता है. यहां से लगातार बीजेपी चुनाव जीतती रही है. यहां बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर का मुकाबला है.

जैन संत ने की आत्महत्या, चातुर्मास पर आए थे संत विमद सागर महाराज

पृथ्वीपुर में 50.90 फीसदी वोटिंग

जोबट की जंग

अब बात करते हैं अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा की. जोबट में शाम 6 बजे तक 50.90 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल के बीच सीधा मुकाबला है. यह सीट विधायक कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई थी. यह सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही क्षेत्र में अच्छे जनाधार वाले नेताओं को मैदान में उतारा है.

नोट: आंकड़े शाम 6 बजे तक के हैं, इस दौरान कई स्थानों पर 6 बजे के पहले पोलिंग स्टेशन पहुंच चुके लोगों से मतदान करवाया जा रहा था. फिलहाल चुनाव आयोग की तरफ से आखिरी आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details