मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी क्राइम न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 29, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 9:42 AM IST

पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल!

इस बार प्रधानमंत्री टोक्यो ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल समेत 7 पदक जीते थे.

ढाई लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज में डूबी एमपी सरकार, अब 100 करोड़ का टर्बो जेट विमान खरीदने की तैयारी

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पहले से ही कर्ज में डूबी है, अब 100 करोड़ का विमान खरीदने की तैयारी कर रही है, सरकार पर 2 लाख 52 हजार करोड़ का कर्ज है, जिसे अब तक सरकार चुका नहीं पाई है.

सिंधिया की तरह दगा नहीं दूंगा, दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद बोले टीएस सिंहदेव

दिल्ली दौरे से रायपुर लौटने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. कुछ बातें होती हैं जिसमें वक्त लगता है. उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर के ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा दगा वह नहीं करेंगे.

लक्ष्मण सिंह के सरकार पर आरोप, कहा-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में हो रहा है भेदभाव, 4 सितंबर को देंगे धरना

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने राज्य सरकार पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ 4 सितंबर को लक्ष्मण सिंह सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

जयभान सिंह पवैया बोले देश विरोधी नारेबाजी करने वालों की खत्म हो नागरिकता, कैलाश विजयवर्गीय ने भी की कार्रवाई की मांग

भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पवैया ने कहा कि जिन लोगों को भारत माता की जय या वंदे मातरम बोलने में कोई परेशानी है तो ऐसे लोगों की नागरिकता खत्म की जानी चाहिए. पवैया ने कहा कि कानून में कोई ऐसी धारा जोड़ी जानी चाहिए जिससे राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वालों की नागरिकता खत्म हो जाए.

MP के खेल अलंकरण अवार्ड 2020 की घोषणा, विवेक सागर को मिलेगा विक्रम पुरस्कार, 28 हस्तियां होगी सम्मानित, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश सरकार ने खेल अलंकरण अवार्ड 2020 की घोषणा कर दी है. इस बार 28 हस्तियों को खेल अंकलकरण से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 10 को विक्रम पुरस्कार ,13 को एकलव्य, 3 को विश्वामित्र पुरस्कार, 1 को प्रभाष जोशी और एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

MP में वैक्सीनेशन के बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के 8 केस सामने आए, जांच के लिए जबलपुर और इंदौर से भेज गए थे सैंपल

रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट ने फिर से दस्तक दी है. जबलपुर में डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant Patients) के 6 जबकि इंदौर में डेल्टा प्लस वेरिएंट वाले 2 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

माओवादियों की धमकी : बालाघाट के जंगलों में गिराए पर्चे, लिखा- मारे गए साथियों का बदला लेंगे

बालाघाट के भावे के जंगलों में नक्सलियों ने धमकी भरे पर्चे फेंके हैं. पर्चे में नक्सिलयों ने लिखा है कि 2019 से अभी तक मारे गए किसी भी नक्सली की शहादत बेकार नहीं होगी.

दुष्कर्मी पिता को आजीवन कारावास: कोर्ट ने कहा- बच्ची के ऊपरी घाव तो भर सकते हैं, लेकिन अंतरात्मा पर लगे घाव कभी नहीं भरे जा सकते

पाक्सो कोर्ट ने अपनी 10 साल की बेटी से दुष्कर्म(rapist father) करने वाले पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. दो साल पहले रिपोर्ट लिखाने वाली बच्ची की मां और नानी कोर्ट में अपने बयानों से पलट गईं थी. लेकिन मेडिकल टेस्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. कोर्ट ने इसी को आधार पर मानकर पिता को दोषी माना और आजीवन कारावास की सजा सुनाई

सुसाइड का LIVE वीडियो, लगभग 100 फीट ऊंचे पुल से नर्मदा में कूदा युवक, फिर जो हुआ...Video में देखें

जबलपुर। ईटीवी भारत पर सुसाइड का ये लाइव वीडियो देखिए. वीडियो जबलपुर के तिलवारा घाट का बताया जा रहा है. जहां पुल के ऊपर से एक युवक ने नर्मदा नदी में मौत की छलांग लगा दी. इस दौरान मौके पर मौजूद नाविक समय रहते युवक के पास पहुंच गए, और उसे बचा लिया गया. सुसाइड की कोशिश करने वाला ये आखिर युवक कौन है, उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. नाविकों के बचाने के बाद युवक मौके से चला गया. यह मामला भी अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है. लेकिन घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details