मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी क्राइम न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

mp top ten news
एमपी टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 14, 2021, 2:59 PM IST

आज घोषित होगा MP Board 10वीं का रिजल्ट, ETV Bharat के हेल्पलाइन नंबर पर जानें परिणाम

आज एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा. शाम 4 बजे छात्र अपना रिजल्ट जान पाएंगे. ईटीवी भारत की मदद से छात्र सबसे तेज अपने रिजल्ट की जानकारी ले सकेंगे. रिजल्ट जानने के लिए छात्र ईटीवी भारत के हेल्पलाइन नंबर 6309-994-877 पर व्हॉट्सएप कर सकते हैं.

CM की बड़ी घोषणा: 26 जुलाई से खुलेंगे 11वीं-12वीं के स्कूल, सब ठीक रहा तो 15 अगस्त से छोटी classes भी लगेंगी

मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर दी है, साथ ही 15 अगस्त से पहली से लेकर 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को भी खोलने की कोशिश की जाएगी.

IAS संतोष कुमार निलंबित, कोर्ट के फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस रिमांड पर हैं वर्मा

कोर्ट के फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार आईएएस संतोष कुमार वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग ने निलंबित कर दिया है, वर्मा पर उनकी कथित महिला मित्र ने शादी का झांसा देने और लिव इन में रखने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, इसी बीच वर्मा ने प्रमोशन के लिए कोर्ट से विवाद का निस्तारण होने का फर्जी आदेश बनाकर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी को सौंपा था, जिसकी जांच के लिए पुलिस ने दो दिन का रिमांड मांगा था, आज रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद दोबारा कोर्ट में पुलिस वर्मा को पेश करेगी.

खाड़ी देशों तक फैला है MDMA Drugs तस्करी का नेटवर्क, सरगना अनवर लाला ने उगले राज़

एमडीएमए ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क देश के आठ राज्यों में फैला है, जबकि पड़ोसी देशों से खाड़ी देशों तक तस्करों ने नशे का जाल बिछा रखा है. एक के बाद एक पुलिस ने अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, महिला आरोपी मेहजबीन के अलावा सरगना अनवर लाला की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं, गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अनवर लाला को गोवा ले गई है.

पड़ोसी की प्रताड़ना से परेशान परिवार, कहा-सुरक्षा नहीं दी तो कर लूंगा धर्म परिवर्तन, PM और CM को लिखा पत्र

एक ब्राह्मण परिवार ने एक जाति विशेष के परिवार से प्रताड़ित होकर धर्म परिवर्तन करने की अनुमति के लिए पीएम मोदी और सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. इससे पहले परिवार पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग कर चुका है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा का आश्वासन दे दिया है.

हुजूर मैं जिन्‍दा हूं ! 8 साल पहले इन्होंने मुझे मार दिया, आप ही सुलझाओ ये पहेली

शिवपुरी(shivpuri) शेर सिंह नाम का व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने के लिए 8 साल से दर-दर भटक रहा है. शेर सिंह ने मंगलवार को शिवपुरी कलेक्ट्रेट में एडिशनल जिला पंचायत सीईओ के पास खुद को जिंदा साबित करने की गुहार लगाई है.शेर सिंह ने ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी और सरपंच पर आरोप लगाया है कि इन्होंने फर्जी दस्तावेजों से उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया. जिसकी वजह से मैं किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहा हूं.

सावधान! जालसाज कर रहे लोगों को कंगाल, जानिए कैसे हो रहे Online Fraud ?

देश में ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) के मामले तेजी बढ़ रहे हैं, शातिर अपराधी बड़े ही चालाकी से चंद मिनटों में लाखों रुपए उड़ा लेते हैं, जानिए कैसे आरोपी आपकी बैंक में सेंध लगाकर रुपए निकाल रहे हैं ?

जब भिड़ गए शिवराज के मंत्री: शाह के कुर्ते पर नोंकझोंक, यशोधरा बोलीं- अपनी जुबान संभालें, भदौरिया का पलटवार-आप CM नहीं हैं, मैं तो बोलूंगा

राज्य में आगामी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia)और सहकारिता मंंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoria)के बीच जमकर बहस हुई.बहस के दौरान मंत्री गुस्सा होकर बाहर चली गईं. जब लौटीं तो चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग(health education minister) को बीच-बचाव करने आना पड़ा

जंगल में गुम हुए एक माह के तेंदुआ शावक को वन विभाग ने मां से मिलाया

मादा तेंदुए से जंगल में बिछड़े 1 महीने के शावक को ग्रामीणों ने सफलतापूर्वक पकड़कर वन विभाग के हवाले किया था. वन अधिकारियों ने बताया है कि हर्रई के वन परीक्षेत्र ऑफिस में ग्रामीण एक थैले में भरकर शावक को लेकर आया था. जिसे वन विभाग ने सुरक्षित उसकी मां के पास छोड़ दिया.

टिड्डियों ने मारा डायनासोर को, जानिए कैसे मध्य भारत से खत्म हुआ धरती का सबसे बड़ा जीव

जबलपुर(Jabalpur) में जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने डायनासोर के अंडे मिलने का दावा किया है.पाट बाबा मंदिर पास चट्टानों में डायनासोर के अंडे दबे हुए हैं.लेकिन रखरखाव के अभाव में ये अंडे खराब हो रहे है.शहर के साइंस कॉलेज के जियोलॉजिकल म्यूजियम में पहले से ही डायनासोर के जीवाश्म मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details