मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - by election 2020

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 21, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 1:27 PM IST

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री को 21 अक्टूबर तक विधानसभा का सदस्य हर हाल में निर्वाचित हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना के चलते उपचुनाव नहीं हो सकें और इन दोनों मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त हो गया.

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर भोपाल के लाल परेड मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया, साथ ही परेड की सलामी ली गई. जिसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

उज्जैन के जहरीली शराब कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. उज्जैन एसपी ने बताया कि भेजे गए सभी 12 सैम्पलों में एथेनॉल और मेथेनॉल की पुष्टि हुई.

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के हालात तब बने जब नेताओं ने दल बदल कर लिया. जिसके बाद 28 में से 9 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां दल बदलने वाला नेता ही विधायक बनेगा.

छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कमलनाथ प्रदेश में उद्योग लाने की बात कहते थे, लेकिन उद्योग तो नहीं आया, बल्कि उन्होंने ट्रांसफर का नया उद्योग शुरू कर दिया, जहां पैसों के दम पर कर्मचारियों के तबादले की बोलियां लगती थी.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि शब्दों का आडंबर फैलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पाखंड फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पाखंड से चुनाव नहीं जीता जाता है.

खासगी ट्रस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ट्रस्टी सतीश मल्होत्रा मिली राहत के बाद राज्य सरकार ने कमर कस ली है. संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सरकार अगली सुनवाई में तमाम तथ्यों के साथ अपना पक्ष मजबूती से रखेगी. उन्हें विश्वास है कि फैसला उनके पक्ष में आएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बीजेपी कमलनाथ का विरोध कर रही है. साथ ही सियासी गलियारों में बयानों की बौछार होने लगी है. इस कड़ी में अब बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने भी बयान दिया है.

दीपावली पर्व से पहले प्रदेश सरकार कर्मचारियों को आर्थिक राहत देने वाली है. सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किस्त की 25 फीसदी राशि जारी की जायेगी.

अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के पक्ष में प्रचार किया, सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, इस दौरान वीडी शर्मा मतदान की तारीख भी भूल गए.

Last Updated : Oct 21, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details