माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज को घोषित करेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया आज दोपहर 12:00 बजे एमपी बोर्ड की साइट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. ऐसे में शिक्षा विभाग हर दिन नए- नए तरीकों से छात्रों को घर पर ही पढ़ाने की कवायद कर रहा है. इसी कड़ी में एक और योजना तैयार कि गई है, जिसका नाम 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' रखा गया है. जो 6 जुलाई से शुरु किया जाएगा और इसके तहत अब बच्चों का घर ही उनका का स्कूल होगा.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान चलाया है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत अभी तक एक करोड़ 23 लाख लोगों का हुआ है. सर्वे के दौरान 11 हजार से ज्यादा संदिग्ध लोग मिले हैं.
5 जुलाई दिन रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण ज्योतिष सिद्धांतों के अनुसार ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता, इस चंद्र ग्रहण में किसी भी प्रकार का सूतक काल नहीं माना जाएगा. मंदिरों के कपाट खुले रहेंगे और पूजा-पाठ एवं अन्य कार्य सामान्य दिन की तरह ही किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के पहले ही बयानों की राजनीति से लेकर ट्विटर वार भी शुरू हो चुका है. ऐसे में रतलाम के सैलाना पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर कटाक्ष किया और शिवराज मंत्रिमंडल को अस्थाई मंत्रिमंडल करार दिया है.