हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
03 मार्च 2022: गुरुवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष सूर्योदय प्रतिपदा (एकम) तिथि रात 09:36 तक उसके उपरांत द्वितीया तिथि.
पंचक प्रारंभ:1 मार्च मंगलवार शाम 04:31 से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं.
पंचक समाप्ति:5 मार्च शनिवार रात्रि 02:29 तक पंचक रहेंगे. उसके उपरांत पंचक समाप्ति.
नक्षत्र: पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रात 01:56 तक उसके उपरांत उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र.
राशि:कुंभ राशि रात 08:03 तक उसके उपरांत मीन राशि.