मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजय सिंह ने कसा सीएम शिवराज पर तंज, टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रहे हैं. जिस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सौदेबाजी से बनाई गई सरकार के सामने टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान हो गई है.

BHOPA NEWS
अजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Jul 8, 2020, 3:37 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं कर पाए हैं, जिस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि विभागों के बंटवारे में टाइगर की स्थिति भीगी बिल्ली के सामने हो गई है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी के टाइगर मुख्यमंत्री पांच दिन बाद भी विभागों का वितरण नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि सौदेबाजी से बनाई गई सरकार के सामने टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान है. मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि उससे पहले दो माह तक एक भी मंत्री नहीं मिला. तीन माह बाद बमुश्किल हुए मंत्रिमंडल का विस्तार के बाद अब पांच दिन से हमारे टाइगर दर दर भटक रहे हैं. लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रहे हैं.

अजय सिंह ने कहा कि दो दिन तक दिल्ली में दर दर भटकने के बाद भी विभागों के वितरण का फैसला न हो पाना शर्मनाक है. मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मंत्रिमंडल गठन से लेकर विभागों के वितरण में सौदेबाजी चल रही है. मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो गया है, लेकिन अब विभागों के वितरण को लेकर माथापच्ची चल रही है. आलम यह है कि मुख्यमंत्री को विभागों के वितरण के लिए भी आलाकमान की परिक्रमा करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details