भोपाल। शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन अलग-अलग जगह से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला हुनमानगंज से सामने आया है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान युवक को रोककर पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो उसके पास नहीं मिले, पुलिस ने शक होने पर जब उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम करना कबूल किया. पूछताछ के आधार पर चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा गाड़ी को बरामद किया गया है, जिनकी किमत दो लाख रूपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लोगों के वाहनों की चोरी करते था.
बैटरी चोर गिरफ्तार
दूसरा मामले में तलैया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है. जो हाथीखाना स्थित एक बैटरी चार्जिंग की दुकान से बैटरी चोरी कर कर ले जा रहा था. इसी दौरान दुकान संचालक ने उसे देखा और उसे आवाज लगाई तो वह बैटरी को कंधे पर रखकर और तेज भागने लगा. जिसके बाद दुकान संचालक ने एक और व्यक्ति की मदद से बैटरी चोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. बैटरी चोर का नाम मोहम्मद दाऊद खान बताया जा रहा है. जो भोपाल का ही रहने वाला है.
कार शोरूम से चांदी सिक्के चोरी
चूना भट्टी पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के शोरूम में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. कार के शोरूम में काम करने वाला चोर ने वहां से चांदी के सिक्के चुराए थे. पुलिस ने आरोपी के पास से चांदी के सिक्के बरामद किए हैं.