मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेहद खास है मकर संक्रांति का ये त्योहार, तीन राज योग बदलेंगे आपकी किस्मत - Pandit Balmukund

आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस त्योहार पर तीन राज योग बने हैं, जिससे भक्तों की मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जायेगी.

Makar Sankranti Festival
मकर संक्रांति का त्योहार

By

Published : Jan 15, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

भोपाल। राजधानी में मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व पर तीन राज योग बन रहे हैं. इसके साथ ही कुछ ग्रह स्थिति ऐसी बन रही है, जो 320 साल पहले बनी थी. बृहस्पति की वजह से हंस योग, बुध योग और शुक्र योग बन रहा है. साथ ही सूर्य के आसपास शुभ ग्रहों के होने से उभयचरी राजयोग बन रहा है.

मकर संक्रांति के त्योहार पर तीन राज योग

इस योग में भगवान के दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना जल्द पूरी होती है. ये योग मकर संक्रांति को और खास बना देता है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने राजधानी भोपाल के बिड़ला मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन भी किए. वहीं मकर संक्रांति पर शोभन योग के सूर्य की राशि परिवर्तन हुई है. इससे जप, तप और श्राद्ध तर्पण का महापर्व काफी खास हो गया है. इसमें किया गया दान पुण्य और अनुष्ठान से लाभ होता है.

पंडित बालमुकुंद ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व सनातन धर्म में महत्व रखता है. इस दिन भक्त भगवान शिव को तिलकूट, खिचड़ी, लड्डू का दान कर मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details