मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में हथियारों के तीन तस्कर गिरफ्तार, 10 देसी पिस्टल बरामद

भोपाल क्राइम ब्रांच ने भोपाल के 11 मील से अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 देसी पिस्टल तथा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस इनका पूरा नेटवर्क सर्च कर रही है. (Arms smugglers arrested in Bhopal) (country made pistols recovered)

Arms smugglers arrested in Bhopal
भोपाल में हथियारों के तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2022, 4:04 PM IST

भोपाल। भोपाल में हथियारों की तस्करी हो रही है. पुलिस की सख्ती के बाद भी बदमाश अपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं. गुरुवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने इटारसी के रहने वाले तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

मुखिबर ने दी पुलिस को सूचना :पुलिस ने बताया कि अमन जैन, राहुल राजपूत और संतोष कुमार चंदवशी को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश भोपाल के अलावा अन्य राज्यों में भी हथियारो की तस्करी करते हैं. इन आरोपियों के पास 10 पिस्टल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. तीनों बदमाश इन हथियारों को बेचने के लिये भोपाल आए थे. मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि दो व्यक्ति संदिग्ध दिख रहे हैं. इनमें एक ने सफेद कलर की डिजाइनदार शर्ट व नीली पेंट पहने है. इसकी उम्र करीब 50-55 होगी. ये अपने हाथ में हरे व केसरिया रंग का थैला टांगे हुए हैं. दूसरे लड़के ने स्लेटी रंग की शर्ट, जिस पर काले रंग के फूल बने हुए हैं व नीली जीन्स पहने हुए हैं, ये लोग 11 मील ब्रिज के नीचे अपने पास हथियार रखे हुए हैं. ये हथियार किसी को बेचने की फिराक में खड़े हैं.

इस साइको सीरियल किलर की हैवानियत सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, कई युवतियों को फंसाया प्रेमजाल में

तीनों बदमाशों से हथियार बरामद :मुखबिर ने यह भी बताया कि अगर उन्हें समय पर पकडा न गया तो वो हथियार बेच कर कहीं निकल जाएंगे. मुखबिर द्वारा बताये स्थान 11 मील ब्रिज के नीचे मिसरोद पुलिस पहुंची. वहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा, जिन्हें कुछ शक हुआ तो उस भागने का प्रयास किया. क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा. उसके बताने पर रानू को ऐशबाग क्षेत्र में ग्राहक को हथियार बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया. संतोष के पास से 08 देशी पिस्टल तथा 07 जिन्दा राउण्ड बरामाद किए तथा आरोपी अनम के पास से 01 पिस्टल तथा 01 जिन्दा राउण्ड बरामद किया. रानू के पास से 01 पिस्टल तथा 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए. (Arms smugglers arrested in Bhopal) (country made pistols recovered)

ABOUT THE AUTHOR

...view details