भोपाल। भोपाल में हथियारों की तस्करी हो रही है. पुलिस की सख्ती के बाद भी बदमाश अपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं. गुरुवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने इटारसी के रहने वाले तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
मुखिबर ने दी पुलिस को सूचना :पुलिस ने बताया कि अमन जैन, राहुल राजपूत और संतोष कुमार चंदवशी को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश भोपाल के अलावा अन्य राज्यों में भी हथियारो की तस्करी करते हैं. इन आरोपियों के पास 10 पिस्टल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. तीनों बदमाश इन हथियारों को बेचने के लिये भोपाल आए थे. मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि दो व्यक्ति संदिग्ध दिख रहे हैं. इनमें एक ने सफेद कलर की डिजाइनदार शर्ट व नीली पेंट पहने है. इसकी उम्र करीब 50-55 होगी. ये अपने हाथ में हरे व केसरिया रंग का थैला टांगे हुए हैं. दूसरे लड़के ने स्लेटी रंग की शर्ट, जिस पर काले रंग के फूल बने हुए हैं व नीली जीन्स पहने हुए हैं, ये लोग 11 मील ब्रिज के नीचे अपने पास हथियार रखे हुए हैं. ये हथियार किसी को बेचने की फिराक में खड़े हैं.