भोपाल।राजधानी भोपाल में युवक को कुत्ता बनाकर मारपीट के मामले में अब मध्यप्रदेश में सियासी दंगल छिड़ा हुआ है. इस मामले में कार्रवाई के बाद बीजेपी ने सवाल उठाया है कि आखिर इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि आखिर वे कि युग में जी रहे हैं इस तरह की घटिया बयान उन्हें शोभा नहीं देती.
भोपाल की घटना पर कांग्रेस को घेरा:भोपाल में युवक को कुत्ता बनाकर पीटे जाने के मामले में कांग्रेस के बड़े नेता मौन हैं. कांग्रेस की चुप्पी ने बीजेपी को एक बार फिर हमला करने का मौका दे दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को लेकर कांग्रेस का बयान न आने पर हैरानी जताते हुए कहा कि भोपाल में गले में पट्टा बांधकर हिंदु युवक को भौंकने के लिए बाध्य करने जैसी अमानवीय घटना पर भी चचाजान दिग्विजय सिंह से लेकर दिल्ली और भोपाल तक के किसी भी कांग्रेसी नेता ने एक शब्द कहना जरूरी नहीं समझा. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि जिस तरह की घटना हुई, उसको लेकर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. दमोह की स्कूल की घटना के बाद जब सरकार कार्रवाई कर रही थी, तब भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को दर्द हो रहा है और अब इस घटना को लेकर भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस बताए कि आखिर इस घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता चुप क्यों हैं.