मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन कार्ड न होने के बाद भी दिया जाएगा राशन, सीएम शिवराज ने दिए आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कोरोना संकट के चलते प्रदेश के 32 लाख ऐसे व्यक्तियों को भी नि:शुल्क राशन दिया जाएगा, जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्रता पर्चियां नहीं हैं.

bhopal
भोपाल

By

Published : Apr 10, 2020, 11:24 AM IST

भोपाल| प्रदेश में विषम परिस्थितियों के बीच सरकार के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थीं कि कई जगह पर खाद्यान्न वितरण में कुछ लोगों को लगातार परेशानी उठाना पड़ रही हैं. प्रदेश में इस समय कई लोग ऐसे हैं जिनके पास पात्रता की पर्ची ही नहीं हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें शासकीय खाद्यान्न भी नहीं मिल पा रहा है.

इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश जारी किए हैं कि बिना पात्रता पर्ची वालों को भी निशुल्क राशन दिया जाए. इन्हें एक माह का नि:शुल्क उचित मूल्य राशन राज्य सरकार के कोटे से दिया जाएगा. राशन के अंतर्गत इन्हें चार किलो गेहूं एवं एक किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रदान किया जाएगा.

प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने जारी की गई जानकारी में बताया है कि प्रदेश में 31 लाख 81 हजार 525 ऐसे व्यक्ति हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्धारित 25 पात्रता श्रेणियों में तो आते हैं, परंतु उन्हें वर्तमान में उचित मूल्य राशन प्राप्त करने की पात्रता नहीं है. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 में प्रदेश में योजना के अंतर्गत पात्रता पर्चीधारियों की संख्या 5 करोड़ 46 लाख निर्धारित किए जाने से इन्हें पात्रता नहीं है.

अब राज्य शासन ने इन्हें अपने कोटे से एक माह का नि:शुल्क राशन दिए जाने का निर्णय लिया है. राज्य के समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर इनका नाम दर्ज है. खाद्यान्न वितरण के प्रदेश के इन 8 लाख 8 हजार 946 परिवारों के 31 लाख 81 हजार 525 सदस्यों के लिए राज्य स्तर से 12 हजार 726 मीट्रिक टन गेहूं तथा 3 हजार 181 मीट्रिक टन चावल का कोटा जारी किया जा चुका है.

बिना पात्रता पर्ची वाले सभी व्यक्ति सुविधानुसार अपने आस-पास की किसी भी उचित मूल्य दुकान से यह राशन प्राप्त कर सकेंगे. वर्तमान में कोरोना संकट के मद्देनजर कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षात्मक उपायों का कड़ाई से पालन कराएं. हितग्राहियों से कहा गया है कि वे बारी-बारी से राशन प्राप्त करें तथा राशन दुकानों पर एक-दूसरे की बीच दूरी कायम रखते हुए भीड़ न लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details