मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वाॉरियर्स से इसलिए पूछा जा रहा है जन्मदिन, खेलों का भी लिया जा रहा सहारा

जिले में पुलिस के जवान दिन-रात कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर अब तक सभी पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात होकर आम जनता की सुरक्षा कर रहे हैं. अब पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के तनाव को कम करने के लिए खेलों का सहारा लिया है.

Arrangement to play this game to relieve stress
तनाव मुक्त करने के लिए ये गेम खेलने का इंतजाम

By

Published : May 4, 2020, 4:58 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में भोपाल जिले के पुलिस कर्मचारी 24 मार्च से लगातार सड़कों पर तैनात होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. इस बीच पुलिस के कई जवान कोरोना संक्रमित भी पाए गए. लिहाजा पुलिस कर्मियों का तनाव कम करने के लिए अब विभाग ने नया रास्ता निकाल लिया है. पुलिसकर्मियों को मनोरंजन के लिए लूडो और कैरम जैसे गेम खेलने की व्यवस्था की गई है, साथ ही उनके जन्मदिन का भी पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है.

तनाव मुक्त करने के लिए ये गेम खेलने का इंतजाम

लगातार ड्यूडी करने से कई पुलिस जवान तनाव का शिकार भी हो रहे हैं. लिहाजा पुलिस अधिकारियों ने जवानों के तनाव को कम करने के लिए खेलों का सहारा लिया है. जहां पुलिस जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, उन होटल्स, लॉज और धर्मशालाओं में पुलिस जवानों के लिए इनडोर गेम्स की व्यवस्था भी की गई है.

इसके अलावा विभाग के सभी कर्मचारियों के जन्मदिन का रिकॉर्ड भी तैयार किया जा रहा है. ताकी जन्मदिन पर इन पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उपहार और केक कटिंग कराई जा सके. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि, इन प्रयासों से पुलिस कर्मियों का मनोबल बना रहेगा और ड्यूटी के दौरान उनका मानसिक और शारारिक तनाव भी कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details