MP: कोरोना काल में उपचुनाव बना चुनौती, सुरक्षा इंतजामों पर 30 करोड़ होंगे ज्यादा खर्च - 3 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कोरोना काल में ये उपचुनाव खर्चीला साबित हो रहा है. माना जा रहा है कि कोरोना से सुरक्षा इंतजामों पर 30 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च होंगे. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वोटिंग के दौरान बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...
एमपी उपचुनाव
By
Published : Oct 12, 2020, 9:10 PM IST
भोपाल। कोरोना काल में प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे पहले उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को अतिरिक्त तैयारियां करनी पड़ रही हैं. सामान्य चुनाव के मुकाबले जहां 18 फीसदी अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं दोगुने कर्मचारियों को भी चुनाव प्रक्रिया में लगाया जाएगा. कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव आयोग को करीब 30 करोड़ अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं. सामान्य चुनावों में जहां 1 विधानसभा क्षेत्र में अधिकतम 75 लाख तक खर्च होता था, अब एक स्थान पर एक करोड़ से ज्यादा के खर्च का अनुमान है.
पिछले विधानसभा चुनाव में 7983 मतदान केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस बार 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 7,261 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिन पर 58,000 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा, जबकि 50 फीसदी कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा, सभी मतदान केंद्रों में दो अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. सामान्य चुनाव में एक बूथ पर 4 कर्मचारी रहते थे, लेकिन इस बार मतदान केंद्र पर तापमान नापने के लिए एक कर्मचारी ही होगा.
ग्लब्ज पहनकर कर सकेंगे मतदान
मतदान के दौरान कोरोना से बचाव की तमाम इंतजामों का ख्याल रखा जा रहा है. वोटिंग से एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. माना जा रहा है कि चुनाव में करीब 13000 लीटर सैनिटाइजर की जरूरत पड़ेगी.
ईवीएम का बटन दबाने के लिए वोटर को दाहिने हाथ का ग्लब्ज दिया जाएगा
मतदान केंद्रों पर कर्मचारी-अधिकारियों को सामग्री के साथ सैनिटाइजर और फेस कवर दिया जाएगा
तापमान नापने के लिए थर्मल स्कैनर भी होगा
हर केंद्र में कम से कम 2 पीपीई किट रखी जाएंगी
कोरोना संक्रमण की ली जा रही रिपोर्ट
उपचुनाव वाले जिलों में कोरोनावायरस को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लगातार रिपोर्ट ली जा रही है. चुनाव वाले जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण इंदौर में है. उपचुनाव वाले जिलों में कोरोना केसों की स्थिति पर नजर डालते हैं.
जिला
एक्टिव केस
इंदौर
3796
ग्वालियर
552
मुरैना
73
उज्जैन
175
भिंड
31
शिवपुरी
324
रायसेन
235
छतरपुर
183
अशोक नगर
59
आगर मालवा
21
धार
174
नीमच
174
सागर
413
मंदसौर
92
क्या-क्या होंगे मतदान केंद्र पर इंतजाम
68 लाख मतदाताओं के लिए 30 लाख से ज्यादा दस्ताने रखे जाएंगे.
बूथ पर पैरा मेडिकल स्टाफ रहेगा
वोटर का तापमान ज्यादा मिलने पर आखिर में वोट डाल सकेंगे
ग्लब्ज पहन कर डाले जाएंगे वोट.
उपचुनाव में 7261 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
58000 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा
कर्मचारी-अधिकारियों के लिए फेस कवर दिया जाएगा
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं और लोगों को भी कोरोना से बचाओ को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उम्मीद है लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेंगे.
3 नवंबर को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही हो गया है. 3 नवंबर को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा और 10 नवंबर को काउंटिंग होगी.