भोपाल। राजधानी में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक न्यूज़ चैनल के दफ्तर से दो बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई है. घटना सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना खूब वायरल हो रही है. घटना से कुछ ही दूरी पर पुलिस की टीम रात्रि गस्त करती है. उसके बावजूद चोरों के होंसले बुलंद है.
दो बाइक ले उड़े चोर, CCTV फुटेज में कैद हुए चोर - कमला नगर
भोपाल के नेहरू नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बैखौफ बाइक चोरों ने 2 बाइके चुराई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
चोरी की वारदात CCTV में कैद
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बैरागढ़ से एक रात में 5 बाइक चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस अपराधियों को अभी तक पकड़ नहीं पाई है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों जल्द पकड़ने की बात कह रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में 2019 में बाइक चोरी की घटना कम आंकी गई है. चोरों को पकड़ने की बात करें तो लगभग 10 फीसदी बाइक ही लोगों को मिल पाई है.