भोपाल | राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में स्थित जेके अस्पताल में बम मिलने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. बम मिलने की सूचना पर पुलिस बम डिस्पोजल एवं डाग स्क्वॉड टीम को लेकर मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की. लेकिन सूचना पूरी तरह से झूठी निकली.
देर रात जेके अस्पताल में मिली बम मिलने की सूचना, मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया - bhopal news
भोपाल के कोलार क्षेत्र में स्थित जेके अस्पताल में बम मिलने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.
पुलिस ने बम की सूचना देने वाले मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की तो वह बंद बता रहा था. ऐसी स्थिति में पुलिस ने अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में और अस्पताल के अंदर सर्चिंग की. लेकिन कहीं भी बम होने का प्रमाण नहीं मिला. बताया जा रहा है कि किसी युवक ने जानबूझकर पुलिस के साथ इस तरह की हरकत की है.
कोलार पुलिस के अनुसार जिस नंबर से फोन किया गया था उसे ट्रेस कर लिया गया है. यह नंबर 1 इंजीनियरिंग के छात्र का हैं जो अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया था. पुलिस का कहना है कि इस युवक के द्वारा पहले भी इस प्रकार की हरकत की जा चुकी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही फोन करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.