भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम महाघोटाले में एक बार फिर बड़े खुलासे हो सकते हैं. सीबीआई कोर्ट के आदेश पर जब्त हार्ड डिस्क का डाटा देखा जाएगा. इसके लिए कोर्ट ने सीबीआई को आदेश देते हुए कहा है कि डाटा एक्सेस करने के लिए विशेषज्ञ समेत तमाम व्यवस्थाएं की जाएं. 6 मार्च को सीबीआई कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान हार्ड डिस्क का डाटा एक्सेस किया जाएगा.
व्यापम घोटाले में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे, कोर्ट के आदेश पर देखा जाएगा हार्ड डिस्क का डाटा - shocking revelations in Vyapam scam
सीबीआई कोर्ट ने जब्त हार्ड डिस्क का डाटा खोलने के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि व्यापम घोटाले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
दरअसल, व्यापम घोटाले के एक आरोपी प्रदीप रघुवंशी ने जब्त हार्ड डिस्क की क्लोन कॉपी उपलब्ध कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की है. जिसके बाद विशेष न्यायालय ने सीबीआई को आदेश दिया है कि हार्ड डिस्क को एक्सेस करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. साथ ही एक विशेषज्ञ की मदद से हार्ड डिस्क का डाटा खोला जाए. जिससे डाटा खराब होने की संभावना है ना हो. अब इस मामले में 6 मार्च को सुनवाई होनी है. जहां हार्ड डिस्क का डाटा एक्सेस किया जाएगा. माना जा रहा है कि हार्ड डिस्क का डाटा खोलने के बाद व्यापमं घोटाले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि, हार्ड डिस्क व्यवसायिक परीक्षा मंडल के मुख्य सिस्टम एनालिसिस से जब्त की गई है. हार्ड डिस्क में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के डाटा उपलब्ध है. इसके चलते प्रदेश में करीब 180 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से करीब 40 मामलों में हार्ड डिस्क का डाटा विवादित पाया गया है. साथ ही हार्डडिस्क में करीब 40 प्रतिशत अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं. ऐसे में कोर्ट ने सीबीआई की बात पुष्टि के लिए ही हार्ड डिस्क का डाटा एक्सेस करने के आदेश दिए.