भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे वाले बयान पर कांग्रेस ने संघ को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को चुनावी करार दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सारी घटना की स्क्रिप्ट संघ ने ही लिखी है और प्रज्ञा ठाकुर और अनिल सौमित्र जैसे लोग इसके पहले से तय किरदार हैं.
महात्मा गांधी पर दिए जा रहे बयान संघ की ही लिखी हुई स्क्रिप्ट: भूपेंद्र गुप्ता
बीेजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह को गोडसे को सच्चा राष्ट्रभक्त बताने और बाद में माफी मांगने पर कांग्रेस ने संघ को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह संघ की स्क्रिप्ट के तहत हो रहा है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह संघ की लिखी हुई स्क्रिप्ट है. कठपुतली के इस खेल में सब अलग-अलग पात्र हैं और उसी के आधार पर नाच रहे हैं, इसलिए सबकी ओर से अलग-अलग तरह के बयान आ रहे हैं. यह दुखद है कि जिस राष्ट्रपिता की135 देशों में मूर्तियां लगी हैं, जिसकी पूरी दुनिया इज्जत करती है. यहां तक कि जब नेल्सन मंडेला जेल से रिहा हुए थे, तो उन्होंने सबसे पहले गांधीजी को याद किया था. जब ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तो सबसे पहले उन्होंने बापू को याद किया था. जो इतना महान व्यक्ति था, उसके प्रति निंदा अभियान ओछी मानसिकता के साथ देश में फैलाई जा रही है. यह दुखद और निंदनीय है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोगों को थोड़े समय के लिए पार्टी से निकालने के स्वांग भी रचे जाएं, लेकिन यह उनकी वास्तविक मानसिकता है, जो उनकी आत्मा से निकल रही है. किसी निश्चित स्क्रिप्ट का हिस्सा है. प्रधानमंत्री के जो विचार हैं वह अपनी जगह ठीक हैं, लेकिन वह भी उसी स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे.