भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर पुलिस विशेष अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी में वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया है.
भोपाल: चोरों ने भगवान के घर में किया हाथ साफ, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
राजधानी भोपाल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर पुलिस विशेष अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी में वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया है.
पिपलानी के सिद्धार्थ एन्क्लेव में स्थित शिव मंदिर में चोरों ने बीती रात हाथ साफ कर दिया, पुलिस के मुताबिक चोरों ने मंदिर में पीतल के शेषनाग, घड़ी और लाउडस्पीकर की चोरी की है.
वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा की इलाके में चौकसी बढ़ाई जाएगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो. मंदिर के पुजारी ने कहा कि चोरी की घटना के बाद मंदिर में शुद्धिकरण किया गया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि 'हमें प्रशासन पर विश्वास है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं होंगी'.