भोपाल। राजधानी में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले के दूर-दूर इलाकों में से छात्र भोपाल पहुंचे हैं. इस परीक्षा में गुना जिले का एक छात्र शुभम सिंह परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से 225 किलोमीटर का सफर तय करके भोपाल पहुंचा है. शुभम को प्रदेश में लगे लॉकडाउन के कारण आवाजाही के लिए उपयुक्त साधन नहीं मिल पाए थे, जिसके बाद वह अपनी बाइक से ही भोपाल पहुंचा है.
- करीब 4 घंटे में तय किया सफर
गुना से भोपाल 225 किलोमीटर बाइक से सफर कर परीक्षा देने पहुंचे शुभम का कहना है कि गुना से भोपाल के लिए कोई भी सीधी ट्रेन न होने की वजह से उन्होंने बाइक से आना बेहतर समझा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन होने से बसें भी बंद हैं, वह सुबह 5 बजे गुना से निकला और सुबह 8:45 बजे भोपाल पहुंच गए.