मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक से 225 किलोमीटर सफर तय कर यूपीएससी परीक्षा देने भोपाल पहुंचा छात्र

यूपीएससी परीक्षा देने गुना जिले का एक छात्र शुभम सिंह अपनी बाइक से 225 किलोमीटर का सफर तय करके भोपाल पहुंचा है. शुभम को प्रदेश में लगे लॉकडाउन के कारण आवाजाही के लिए उपयुक्त साधन नहीं मिल पाए थे.

UPSC exam
यूपीएससी परीक्षा

By

Published : Apr 18, 2021, 3:30 PM IST

भोपाल। राजधानी में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले के दूर-दूर इलाकों में से छात्र भोपाल पहुंचे हैं. इस परीक्षा में गुना जिले का एक छात्र शुभम सिंह परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से 225 किलोमीटर का सफर तय करके भोपाल पहुंचा है. शुभम को प्रदेश में लगे लॉकडाउन के कारण आवाजाही के लिए उपयुक्त साधन नहीं मिल पाए थे, जिसके बाद वह अपनी बाइक से ही भोपाल पहुंचा है.

यूपीएससी परीक्षा
  • करीब 4 घंटे में तय किया सफर

गुना से भोपाल 225 किलोमीटर बाइक से सफर कर परीक्षा देने पहुंचे शुभम का कहना है कि गुना से भोपाल के लिए कोई भी सीधी ट्रेन न होने की वजह से उन्होंने बाइक से आना बेहतर समझा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन होने से बसें भी बंद हैं, वह सुबह 5 बजे गुना से निकला और सुबह 8:45 बजे भोपाल पहुंच गए.

अवमानना याचिका का हाईकोर्ट ने किया पटाक्षेप

  • यूपीएससी परीक्षा के लिए भोपाल में 43 केंद्र

संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर करीब 15,773 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है. वहीं, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर सुविधा केंद्र बनाए गए है. साथ ही बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक लाए जाने के लिए सिटी बस भी उपलब्ध कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details