मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में 1,10,711 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 2035 की मौत - mp covid 19 update

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 2,544 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1,10,711 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,035 हो गया है, 2,412 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 86,030 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22,646 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

CORONA
कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 22, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 9:00 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 2,544 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,10,711 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,035 हो गया है. 2,412 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 86,030 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22,646 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन
हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में मंगलवार को 446 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20,388 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 509 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 450 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 16,000 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3,874 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 15,394 हो गई है. मंगलवार को 01 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 166 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 364 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 13,023 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 2,007 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Sep 22, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details