भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कार्मियों को 10 हजार की सेवा राशि हर माह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि जो स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधे कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं, उन्हें 10 हजार की सेवा राशि हर माह दी जाए. कोरोना मरीजों की सेवा में लगे अन्य विभाग के कर्मचारी भी यदि संक्रमित होते हैं तो उन्हें भी 10 हजार की सेवा राशि दी जाएगी.
कोरोना से जंग: प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों को 10 हजार प्रतिमाह सेवा राशि देगी सरकार - health workers
प्रदेश सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कार्मियों को 10 हजार की सेवा राशि हर माह देने का एलान किया है, साथ ही कोरोना मरीजों की सेवा में लगे अन्य विभागों के कर्मचारी भी यदि संक्रमित होते हैं तो उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा.
प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को 10 हजार प्रतिमाह सेवा राशि देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंदौर सहित प्रदेश में व्यापक रूप से कोरोना टेस्टिंग की गई है. जिसके कारण शुरूआत में आंकड़े ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जल्द ही इस बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण के साथ विजय पा लेंगे. हमने सभी संक्रमित क्षेत्रों को सील कर वहां व्यापक सर्वे करवाया है. जिससे कोई भी संक्रमित व्यक्ति टेस्ट से छूटे नहीं और संक्रमण पूरी तरह से रुक जाए.