भोपाल। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही आवारा कुते के हमले में एक मासूम ने दम तोड़ दिया था. देर रात अलग-अलग क्षेत्रों में एक बार फिर आवारा कुत्तों ने करीब 7 लोगों पर हमला किया है, जिसमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है. इन हमलों को लेकर लोगों में नगर निगम के प्रति भारी आक्रोश है.
देर रात राजधानी के कप्तान साहब की बगिया गिलोरी में रहने वाली एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की. हमले से आक्रोश लोगों ने पत्थर से मार-मारकर कुत्ते की हत्या कर दी. भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में भी देर रात कुत्तों ने 7 लोगों पर हमला किया. जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है .