मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से बनी रही ठंडक, घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई राजधानी - bhopal news

भोपाल में तापमान में बदलाव होने के चलते लोगों को ठंड से राहत मिली है. लेकिन 2 दिन से हो रही बारिश नें मौसम मे थोड़ी ठंडक ला दी है. बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान मंगलवार के मुकाबले 0.3 डिग्री से बढ़कर 14.9 दर्ज किया गया है.

Temperature is changing in Bhopal.
घने कोहरे नें शहर को लिया आगोश में

By

Published : Jan 16, 2020, 8:13 AM IST

भोपाल।पिछले कुछ दिनों से शहर का तापमान लगातार बदल रहा है. मौसम की इस करवट से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. पिछले 3 दिनों में ठंड का एहसास थोड़ा कम हुआ है, लेकिन 2 दिनों सेलगातार हो रही बारिश ने वातावरण में थोड़ी नमी जरूर ला दी है. सुबह के वक्त राजधानी भोपाल कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई.

घने कोहरे नें शहर को लिया आगोश में

मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्रों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आते जा रहे हैं. जिससे उत्तरी हवाएं प्रदेश में नहीं आ रही है और तापमान ऊंचा बना हुआ है. बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान मंगलवार के मुकाबले 0.3 डिग्री से बढ़कर 14.9 दर्ज किया गया है. दिन में बादलों का आना जाना चलता रहा. लेकिन हवाओं की दिशा दक्षिणी होने के चलते ठंडक महसूस नहीं हुई है. हालांकि इन हवाओं से आ रही नमी के चलते सुबह घना कोहरा तो शाम को भी धूंध नजर आ रही है. दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान मंगलवार के मुकाबले 1.9 डिग्री से बढ़कर 24.3 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से 0.3 कम रहा है.

हवाओं की दिशा दक्षिणी होने के कारण इन दिनों सर्दी के तेवर नरम बने हुए हैं. शहर में बुधवार और गुरुवार को अचानक बौछारें पड़ने से ठंड का एहसास थोड़ा जरूर होने लगा है. लेकिन अगले दिन में तापमान बढ़ने से सर्दी का एहसास कम भी हो रहा है. यही वजह है कि मंगलवार और बुधवार की रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details