भोपाल। शहर में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं. जहां मरीज अपनी सहूलियत और चिकित्सकों के साहस, समर्पण और अथक प्रयासों से खुशनुमा माहौल में दिन-प्रतिदिन तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.
कोविड केयर सेंटर पर सुगमता से हो रहा इलाज
शहर में शासन-प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं जहां एसिम्टोमेटिक, माइल्ड लक्षणित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखकर सुगमता से इलाज मुहैया कराया जा रहा है और वह दिन-प्रतिदिन मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. शहर भर में जहां एक और कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी और प्रशासन द्वारा लगभग एक हजार बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कराए गए हैं. इनमें प्रशासन अकादमी, खुशीलाल आयुर्वेदिक महाविद्यालय, थ्री-ईएमई आर्मी सेंटर और भोपाल रेल मंडल द्वारा तैयार रेल्वे कोच जैसे आईसोलेशन बेड तैयार हैं.