मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कहर के बीच भोपाल में खुली मिठाई की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाएगा पालन

राजधानी भोपाल में लगभग 2 महीने बाद मिठाई की दुकानें खुल गई हैं. मिठाई विक्रेता संघ ने लॉकडाउन 4.0 में मिठाई विक्रताओं को दुकाने खोलने देने की मांग की थी.

sweet shops open after lock down
राजधानी में खुली मिठाई की दुकान

By

Published : May 20, 2020, 3:31 PM IST

भोपाल। कोरोना कहर के बीच राजधानी भोपाल में मिठाई की दुकानें खोल दी गई हैं. पिछले दो महीने से लॉकडाउन के चलते ये सभी दुकानें बंद थीं. लेकिन अब एक बार फिर छूट मिलने से बाजारों में रौनक दिख रही है. शहर में लगभग दो महीने बाद मिठाई की दुकाने खुली गई हैं. मिठाई विरक्रताओं ने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दुकाने खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.

राजधानी में खुली मिठाई की दुकान

मिठाई व्यवसायियों ने बताया कि जो व्यक्ति दुकान पर मिठाई लेने आएगा, उसे पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जाएगा. साथ मिठाइयों की होम डिलीवरी भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब वे मिठाई बनाते वक्त भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और मिठाई बनाएंगे.

शहर के अंदर मिठाइयों की दुकानों को खोलने की छूट मिल गई है. मिठाई विक्रेता संघ ने स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से दुकाने खोलने की मांग की थी, जिसके बाद नियमों के साथ इन दुकानों को आज से खोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details